Posts

Showing posts with the label kaali kamli

Kali kamli mein jo zeeshan

Hindi script: काली कमली में जो ज़ीशान नज़र आता है  दोनों आलम का वो निगहबान नज़र आता है ।  सय्यद-ए-कौनौ मकाँ तेरी अताओं के निसार तेरा मोहताज़ भी सुल्तान नज़र आता है ।  आँख उठती है तो मिलता है तलावत का मज़ा तेरा चेहरा हमें क़ुरान नज़र आता है ।  इश्क़ को उनके ना क्यों दिल से लगाकर देखूँ मेरी बख़्शिश का ये सामान नज़र आता है ।  फ़र्श पर टूटी चिटाई है बिछौना जिस्का अर्श-ए-आज़म का वो मेहमान नज़र आता है ।  यूँ नज़र आता है कमली में मुहम्मद का जमाल जैसे जुज़दान में कुर-आन नज़र आता है ।  मेरे सरकार की ताज़ीब है जिसके दिल में मुझको वो सच्चा मुसलमान नज़र आता है ।  इब्तिदा करता हूँ जब नाम-ए-मुहम्मद से मैं  काम-ए-दुश्वार भी आसान नज़र आता है ।  English script: Kaali kamli mein jo zeeshan nazar aata hai dono aalam ka woh nigah-ban nazar aata hai Sayyad-e-kauno makam teri ataon ki nisar tera mohtaaz bhi sultan nazar aata hai Ankh uthti hai to milta hai talawat ka maza tera chehra hamein quraa...